रेसलिंग में गोल्ड अब बना सपना, विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर,फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई

रेसलिंग में गोल्ड अब बना सपना, विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर,फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई

Vinesh Fogat Disqualify:  पेरिस ओलंपिक से भारत को एक बड़ा झटका मिला है. विनेश फोगाट ओलिंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं. इससे वह न केवल फाइनल से बाहर हो गई, बल्कि मेडल से भी चूक गईं. भारत का रेसलिंग में गोल्ड का सपना अब सपना ही रह गया है.(Vinesh Fogat Disqualify)

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है. विनेश का वजन 50 kg की कैटेगरी से करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया

भारतीय ओलिंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी. सबसे मुश्किल बात यह है कि इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती. विनेश पहली बार 50 kg कैटेगरी में खेल रही थीं. इससे पहले वे 53 kg में खेलती थीं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विनेश बुधवार सुबह गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले से पहले 50 kg वजन को कायम नहीं रख सकीं.

सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला है. कंपीटिशन के रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी.(Vinesh Fogat Disqualify)

इस संबंध में बुधवार शाम तक औपचारिक अनाउंसमेंट होने की संभावना है. मंगलवार को विनेश फोगाट का वजन तय मानक के हिसाब से था. हालांकि हर रोज मुकाबले से पहले यह वजन मेंटेन करना पड़ता है.

विनेश का अधूरा सफर

सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंगलवार रात को ही विनेश को इस बात का पता चल गया था. जिसके बाद वह पूरी रात वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्कीपिंग और साइकिलिंग शामिल थी. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विनेश को थोड़ा और समय दिया जाए, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी.

विनेश का बुधवार रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना तय था.

विनेश की तबीयत बिगड़ने की खबर

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे. इसके बावजूद उनका वजन नहीं घट पाया. भारतीय दल ने विनेश को थोड़ा और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई.

फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर

विनेश मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर 50 kg रेसलिंग ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं.

सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी.

उन्हें बुधवार रात करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिकी रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से मुकाबला करना था.

 ALSO READ: बालों की चोटी घुमाकर सनी लियोनी ने की खुलकर मस्ती

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें