Bigg Boss OTT 3: इन टॉप कंटेस्टेंट के बीच होगी जीत की जंग

Bigg Boss OTT 3

Pic Credit : News9live

बिग बॉस ओटीटी 3 का आज फिनाले होने वाला हैं, वोटिंग लाइन्स बंद हो गई हैं। और कौन जीतेगा इस बात का फैसला आज रात हो जाएगा।

Pic Credit : Times Now

फाइनल एपिसोड की शूटिंग बीते दिन ही शुरू हो गई थी। और आज रात बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होने वाला हैं।

Pic Credit : News18

टॉप 3 में रणवीर शौरी, नैजी और सना मकबूल पहुंच गए हैं। और हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं।

Pic Credit : Bollywood Life

हालांकि इन तीनों का बिग बॉस में गेम बढ़िया चल रहा हैं। और ऐसे में कहीं न कहीं ये तीनों ही टॉप तीन में पहुंच सकते हैं।

Pic Credit : Filmibeat

सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई हैं। और की अगर इसके आगे गेम नहीं पलटा तो इस सीजन की विनर सना मकबूल होंगी।

Pic Credit : Desimartini

कई लोग रणवीर शौरी को भी इस सीजन का विनर मान रहे हैं। और हालांकि इस सीजन का विजेता कौन होगा इस बात का तो फैसला आज रात को हो पाएगा।

Pic Credit : Outlook India

इनामी राशि और ट्रॉफी की बात करें। और तो इस बार शो में जीतने वाले को 25 लाख रुपये कैश दिए जाएंगे साथ ही ट्रॉफी भी मिलेगी।

Pic Credit : Times Now

इनाम की रकम का घर में कई बार जिक्र हो चुका हैं, रणवीर शौरी भी कह चुके हैं। और की उनको ट्रॉफी नहीं बल्कि 25 लाख रुपये कैश चाहिए।

Pic Credit : नवभारत टाइम्स

Open Hands

Thanks For Watching