अब भी RCB प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानें कैसे
IPL 2024
Pic Credit : IPL
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक आईपीएल 2024 का सीज़न बेहद खराब रहा है। टीम 8 में से 7 मैच हार चुकी है।
Pic Credit : IPL
7 मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें पायादन पर मौजूद है।
Pic Credit : IPL
अब सवाल ये बन रहा है कि क्या यहां से आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वलिफाई कर सकती है? तो आइए जानते हैं क्या कहता गणित।
Pic Credit : IPL
पहली बात तो यह है कि अब क्वालिफाई करना बेंगलुरु के हाथ से जा चुका है। अब उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर होना पड़ेगा।
Pic Credit : IPL
अभी आरसीबी को इस सीज़न में 6 मैच और खेलने हैं। अगर टीम सभी मैच जीत लेती हैं, तो उनके पास कुल 14 पॉइंट्स होंगे।
Pic Credit : IPL
प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 पॉइंट्स की दरकार होती है।
Pic Credit : IPL
अगर टीम बाकी बचे मुकाबलों में से एक भी हार जाती है, तो उनके लिए क्वालिफाई करना नामुमकिन हो जाएगा।
Pic Credit : IPL
सभी मैच जीतने के बाद टीम को ऐसी उम्मीद करनी होगी कि बाकी टीमों के रिजल्ट उनके पक्ष में आएं, जिससे वह 14 प्वाइंट्स के साथ टॉप-4 में जगह बना सकें।
Pic Credit : IPL
Click
Open Hands
Thanks For Watching
जानें राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल को क्यों आया गुस्सा?
जानिए क्यों लगा संजू सैमसन पर 12 लाख रु का जुर्माना