Katrina Kaif News
Pic Credit : Hindustan
बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ, जिनके ‘टाइगर 3’ में टॉवल फाइट सीक्वेंस ने कई लोगों का ध्यान खींचा है
Pic Credit : Zee News
कैटरीना ने कहा जब एक फीमेल एक्शन हीरोइन होने की बात आती है तो टाइगर फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझे चीजों को कई पायदान ऊपर ले जाने का मौका दिया है
Pic Credit : Millennium Post
टाइगर 3 का हम्माम में टॉवल फाइट सीक्वेंस वायरल हो रहा है। इसे शूट करना बहुत ही कठिन था, क्योंकि इसे भाप से भरे हम्माम के अंदर शूट करना था।
Pic Credit : Times Now Navbharat
इसमें पकड़ना, बचाव करना, घूंसा मारना और लात मारना सब कुछ बेहद मुश्किल रहा। इस शानदार सीन के बारे में सोचने के लिए फिल्म मेकर्स को सलाम।
Pic Credit : Aaj Tak
मुझे नहीं लगता कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा कोई फाइट सीक्वेंस रहा है। कैटरीना के लिए ये फाइट सीक्वेंस बेस्ट है।
Pic Credit : Sarkari Zone
उन्होंने आगे कहा, ”यह सबसे अच्छे एक्शन सीक्वेंस में से एक है, जिसे मैंने स्क्रीन पर महिलाओं को करते देखा है। यह बिल्कुल शानदार है
Pic Credit : IndiaGlitz
फिल्म में कैटरीना की जोड़ी सलमान खान के साथ बनाई गई है। टाइगर 3 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Pic Credit : India Posts English