टीम इंडिया के अगले कोच बनने के दावेदार हैं ये 5 दिग्गज

Team India

Pic Credit :  CricTracker

राहुल द्रविड़ का पद टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा लेकिन उनके पास दोबारा आवेदन करने का अधिकार होगा।

Pic Credit :  Crictoday

 बीसीसीआई ने 27 मई तक आवेदन मांगे हैं जबकि 26 मई को आईपीएल फाइनल है। इससे लगता है कि बोर्ड नये कोच की तलाश में है। 

Pic Credit :  Mint

वीवीएस लक्ष्मण अगर आवेदन करते हैं तो सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे। 49 वर्ष के लक्ष्मण तीन साल से एनसीए के प्रमुख हैं 

Pic Credit :  IndiaToday

शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल चुके गौतम गंभीर को हर प्रारूप की समझ है। केकेआर के कप्तान के तौर पर दो आईपीएल खिताब जिताया है।

Pic Credit :  IndiaToday

टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी टीम इंडिया के अगले कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। 

Pic Credit :  Times of India

अगर बीसीसीआई विकल्प के रूप में विदेशी कोच चाहता है तो एंडी फ्लावर भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 

Pic Credit :  Times of India

एशेज और टी20 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर अच्छे रणनीतिकार और अनुशासन के मामले में सख्त हैं। 

Pic Credit :  Navbharat Times