Top shining stars of T20
Pic Credit : Google
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल ने बनाए है। अपने करियर में उन्होंने अभी तक 463 मुकाबलों में 14,562 रन बनाए है।
Pic Credit : ESPNcricinfo
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर शोएब मलिक है। उन्होंने टी20 फॉर्मेट के अपने 530 मुकाबले में 13,077 रन बनाए है।
Pic Credit : Siasat.com
कैरेबियन दिग्गज कायरन पोलार्ड का भी बल्ला टी20 फॉर्मेट में जमकर चलता है। अपने करियर में पोलार्ड ने 647 टी20 मुकाबले में 12,577 रन बनाए है।
Pic Credit : India Today
इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। उन्होंने अब तक अपने करियर के 435 टी20 मुकाबले में 12,002 रन बनाए है।
Pic Credit : 100MB
दिग्गज बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 376 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 11,994 रन बनाए है।
Pic Credit : ESPNcricinfo
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को यह फॉर्मेट काफी पसंद है। अपने करियर में उन्होंने अब तक 366 टी20 मुकाबले खेलते हुए 11,860 रन बनाए है।
Pic Credit : Wikipedia
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने अपने टी20 करियर में कुल 387 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 11458 रन निकले है।
Pic Credit : The Cricket Monthly
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में 426 टी20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 11,156 रन बनाए है।
Pic Credit : Sagar Hospital
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोश बटलर ने अपने 403 मैचों के टी20 करियर में अब तक कुल 11,146 रन बनाए है।
Pic Credit : Hindustan Times
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मनरो ने अभी तक अपने करियर में 416 टी20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 10,602 रन निकले है।
Pic Credit : News18
अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने हाल ही में अपने टी20 करियर में 10 हजार रन पूरे किए है। उन्होंने यह मुकाम अपने 466वें मुकाबले में पूरा किया।
Pic Credit : Sportskeeda