नए रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार

नए रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार

मुंबई। विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर हुई चौतरफा वैल्यू खरीददारी की बदौलत पिछले लगातार पांच कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरकर आज शेयर बाजार (Stock market) नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल के अपनी वाईफाई सेवा का विस्तार गुजरात और तेलंगना में करने तथा नोकिया के भारत में एयरटेल के साथ साझेदारी में अपने पहले 5जी नॉन-स्टैंडअलोन (एनएसए) क्लाउड आरएएन परीक्षण के सफल समापन की घोषणा करने के बाद एयरटेल के शेयर साढ़े चार प्रतिशत तक चढ़ गए। इससे बाज़ार (Stock market) को ऊंची उड़ान भरने में मदद मिली।

BSE का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1292.92 अंक अर्थात 1.62 प्रतिशत की छलांग लगाकर 81,332.72 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत मजबूत होकर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान BSE की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीददारी हुई, जिससे मिडकैप 2.12 प्रतिशत उछलकर 47,706.67 अंक और स्मॉलकैप 1.00 प्रतिशत चढ़कर 54,294.35 अंक हो गया।

इस दौरान BSE में कुल 4040 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2652 में लिवाली जबकि 1286 में बिकवाली हुई वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 47 कंपनियों में तेजी जबकि शेष तीन में गिरावट रही। विश्लेषकों के अनुसार, घेरलू तेजड़िया बाजार की खासियत है कि यह चिंता की सभी दीवारों को लांघने में सक्षम है। बाजार ने चुनाव, बजट और मदर मार्केट अमेरिका में सुधार से जुड़ी सभी चिंताओं को खारिज कर दिया। इस रैली में जिस गिरावट पर खरीददारी की रणनीति कारगर साबित हुई है, वह अब भी कायम है।

Read more: JIO लाया है अपने कस्टमर्स के लिए धमाकेदार ऑफर, नए कनेक्शन पर 30% डिस्काउंट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें