Stock market: विश्व बाजार में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर पावरग्रिड, एनटीपीसी, मारुति और रिलायंस समेत पंद्रह दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गए। Stock market
सेंसेक्स 126 अंक उछला
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 126.21 अंक की मजबूती के साथ 81,867.55 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह NSE का Nifty 59.75 अंक की बढ़ोतरी लेकर पहली बार 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 25,010.90 अंक पर बंद हुआ।
हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत BSE की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 0.80 प्रतिशत लुढ़ककर 48,247.70 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत कमजोर होकर 54,945.66 अंक रह गया। इस दौरान BSE में कुल 4048 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2383 में गिरावट जबकि 1577 में तेजी रही वहीं 88 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह Nifty की 28 कंपनियों में लिवाली जबकि 22 में बिकवाली हुई। बीएसई के सात समूहों में तेजी रही वहीं अन्य में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान यूटिलिटीज 2.04, ऊर्जा 0.80, FMCG 0.07, हेल्थकेयर 0.29, धातु 0.35, तेल एवं गैस 0.59 और पावर समूह के शेयर 0.86 चढ़ गए। वहीं, इंडस्ट्रियल्स 1.09, आईटी 0.54, दूरसंचार 0.73, ऑटो 0.78, कैपिटल गुड्स 1.18, Consumer durables 0.54 और Realty group के शेयर 1.67 प्रतिशत गिर गए।
Read more: नई तारीख से नया बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर से लेकर राजस्थान में बिजली मंहगी