दिल्ली के लजीज खाने के शौकीन है राजकुमार राव

दिल्ली के लजीज खाने के शौकीन है राजकुमार राव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) खाने के मामले में कभी पीछे नहीं रहते। वह राजमा-चावल, आलू परांठा और चाट के शौकीन हैं। गुरुग्राम के रहने वाले राजकुमार को दिल्ली की गलियों में मिलने वाले लजीज खाने (Delicious Food) का स्वाद बेहद पसंद है। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया, “मुझे दिल्ली का खाना सबसे बेहतरीन लगता है। एक्टर ने कहा चूंकि मैं शाकाहारी हूं, इसलिए मुझे राजमा-चावल, आलू परांठा और फिर चाट भी बेहद पसंद है। Rajkumar Rao

राजकुमार (Rajkumar) को वड़ा-पाव भी अच्छा लगता है। राजकुमार राव ने कहा वड़ा-पाव भी अच्छा है… चूंकि मैं वड़ा-पाव खाकर बड़ा नहीं हुआ हूं, इसलिए टेस्ट उतना डेवलप नहीं हो पाया है। लेकिन फिर भी ऐसी चीजें हैं जिनका स्वाद मुंबई में बेहतर है। दोनों जगहों की अपनी पॉजिटिविटी और नेगेटिविटी हैं। राजकुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत’ (Srikanth) के रिलिज होने का इंतजार कर रहे हैं, जो 10 मई को सिनेमाघरों में आयेगी। फिल्म में ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं। यह उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ में नजर आएंगी रश्मिका

राजकुमार ने श्रीकांत बोला से कभी हार न मानने की ली सीख

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें