संजय दत्त-रवीना टंडन की फिल्म घुड़चढ़ी का ट्रेलर जारी, जानें कब और कहां रिलीज होगी

संजय दत्त-रवीना टंडन की फिल्म घुड़चढ़ी का ट्रेलर जारी, जानें कब और कहां रिलीज होगी

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन की आने वाली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। निधि दत्त और बिनॉय के गांधी निर्मित Ghudchadhi एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें संजय दत्त,रवीना टंडन, पार्थ समथान और खुशाली कुमार की अहम भूमिका है। Ghudchadhi सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 09 अगस्त से स्ट्रीम होगी।

फिल्म घुड़चढ़ी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘घुड़चढ़ी’ के ट्रेलर की शुरुआत पार्थ समथान के किरदार चिराग से होती है, जो खुद को इंट्रोड्यूस कराते हैं। और फिर चिराग की दादी अपने पोते की शादी की इच्छा जाहिर करती नजर आती हैं। चिराग का किरदार निभा रहे पार्थ अपनी दादी से कहते हैं कि जिसके हाथ में डोर बांधी होगी, वह खुद चलकर आएगी। और फिर खुशाली कुमार की स्टाइलिश अवतार में धांसू एंट्री होती है। पार्थ और खुशाली कुमार की लव स्टोरी का एंगल यहीं से शुरू होता है।

संजय दत्त और रवीना टंडन ‘घुड़चढ़ी’ में पार्थ और खुशाली कुमार के किरदारों के पैरेंट्स का किरदार निभा रहे हैं। इस बीच रवीना और संजय की मुलाकात होती है, तो वह भी आपस में प्यार में पड़ जाएंगे, और यहीं से फिल्म में कॉमेडी का जोरदार तड़का देखने को मिलेगा।

Read more: Son of Sardar 2 की शूटिंग शुरू, सोनाक्षी की जगह इस एक्ट्रेस को किया शामिल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें