मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Trupti Dimri),राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आयेगी। तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की नई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सोशल मीडिया (Social Media) पर अनाउंस कर दी गई है। दोनों कलाकारों ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। Rajkumar Rao
इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा और निर्देशित किया है,म्यूजिक सचिन (Sachin) और जिगर ने दिया है। राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रेट्रो पुरानी यादों वाली यात्रा के लिए कमर कस लें। 11 अक्टूबर 2024 को आ रहे हैं। ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में आपको दिलचस्प यात्रा पर ले जाने के लिए एक्साइटेड हूं।
यह भी पढ़ें: