Kareena Kapoor: प्लीटेड विंटेज बनारसी साड़ी में करीना का बनारसी अंदाज, देखें बेबो का शाही लुक

Kareena Kapoor: प्लीटेड विंटेज बनारसी साड़ी में करीना का बनारसी अंदाज, देखें बेबो का शाही लुक

Kareena Kapoor Saree Look: कपूर खानदान की बेबो और पदौदी परिवार की बहू करीना कपूर खान बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री है. करीना कपूर खान कभी भी किसी पहचान की मोहताज नहीं थी ना ही अब है. करीना कपूर खान अपने हॉट लुक से अपने फैंस के दिलों पर राज करती है. बेबो का हर एक लुक उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आता है. हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान करीना प्री-ड्रेप्ड बनारसी साड़ी में नजर आईं. उनका यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.


 also read: ‘इश्क इन द एयर’ का ट्रेलर जारी

बला की खूबसुरत लग रही है बेबो

करीना कपूर खान का फैशन सेंस वाकई में कमाल का है. अपने शानदार फैशन सेंस से बेबो फैंस को इंप्रेस करती है. हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में करीना ब्लैक और गोल्ड कढ़ाई वाली बनारसी साड़ी में नजर आईं. करीना का यह लुक उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है. करीना ने एक अनोखे स्टाइल में विंटेज बनारसी साड़ी पहनी थी, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि अमित अग्रवाल ने तैयार किया है. (Kareena Kapoor Saree Look)

बता दें करीना कपूर का यह क्लासी पीस अमित अग्रवाल की लेटेस्ट कॉउचर लाइन से है. करीना ऑफ-द-शोल्डर नेकलाइन और खूबसूरत प्लीट्स के साथ एक अच्छी तरह से ड्रेप की गई बनारसी साड़ी में नजर आईं. इस दौरान करीना साड़ी के साथ बेमिसाल एक्सेसरीज के साथ बेहद खूबसूरत दिखीं. उनका यह लुक उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है.

सेलेब्स भी बने करीना के फैन

एक्सेसरीज की बात करें तो करीना ने खूबसूरत साड़ी के साथ ड्रॉपलेट नेकलेस और कमाल के इयररिंग्स पहनें. इसके साथ ही उन्होंने उंगलियों में गोल्ड मैचिंग रिंग्स भी पहनीं. करीना कपूर का लेटेस्ट ब्लैक और गोल्ड साड़ी गाउन लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

करीना के इस लुक पर सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. मृणाल ठाकुर ने लिखा, ‘देवी’, भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘शानदार’, सोहा अली खान ने दो लाल रंग के हार्ट इमोजी भेजे. इनके अलावा भी कई सेलेब्स ने करीना के इस लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.

हाल ही में करीना सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आईं. इसके अलावा करीना निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म सिंघम अगेन में अवनी बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें