तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या पर बिहार विधानसभा में भाजपा का हंगामा

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या पर बिहार विधानसभा में भाजपा का हंगामा

पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में भाजपा (BJP) के सदस्यों ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों (Bihari laborers) की हत्या (killing) के मामले को लेकर हंगामा किया और सरकार पर इस पर संज्ञान नहीं लेने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या और मारपीट के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि रोजगार की तलाश में बेरोजगार लोग कहीं भी आ जा सकते हैं लेकिन उनके साथ मारपीट की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए वहां जाते हैं और केक काटते हैं पिकनिक मनाते हैं लेकिन उन्हें बिहार के मजदूरों की कोई चिंता नहीं है। सरकार इस घटना का संज्ञान भी नहीं ले रही है।

इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने सभाध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से जानना चाहा कि नेता प्रतिपक्ष इस मुद्दे को अभी सदन में किस नियम के तहत उठा रहे हैं जबकि अभी प्रश्नकाल,फिर शून्यकाल और उसके बाद ध्यानाकर्षण का समय निर्धारित है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नियमों का उल्लंघन कर सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें