कांग्रेस का भाजपा, अडाणी के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस का भाजपा, अडाणी के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (Congress women workers) की सदस्यों ने वित्तीय अनियमितताओं और बाजार में हेराफेरी के आरोपों को लेकर केंद्र और अडाणी समूह (Adani Group) के खिलाफ बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर प्रदर्शन (protest) किया। महिलाओं ने मामले में जांच की मांग करते हुए नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था- ‘भारत कहता है, हमें भाजपा नहीं चाहिए’, ‘भाजपा भूख से परेशान आबादी पर कोई रहम नहीं करती, एलपीजी सिलेंडर 1,100 रुपये हो गया है’ और ‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी का मंत्र: जनता से छीनो, अडाणी को दो’। कई प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सिर पर काली पट्टी बांध रखी थी, जिन पर ‘महंगाई मुक्त भारत’ लिखा था।

महिला कांग्रेस प्रमुख नीता डीसूजा ने कहा कि हम इस मामले की तत्काल जांच चाहते हैं क्योंकि लोगों की गाढ़ी कमाई दांव पर है। हम इस सरकार से इस ‘जुमलेबाजी’ को खत्म करने का भी अनुरोध करते हैं। उन्हें मामले से देश का ध्यान भटकाना बंद कर देना चाहिए।

कांग्रेस ने सोमवार को देश के कई हिस्सों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कार्यालयों के सामने जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए थे। ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें