नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली (north Delhi) के बवाना (bawana) इलाके में प्लास्टिक (plastic) के दानों के कारखाने (factory) में सोमवार सुबह आग (fire) लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल की कुल 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है। (भाषा)