मालीवाल ने अमेरिका यात्रा के लिए जयशंकर से किया अनुरोध

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से 11 फरवरी को एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के वास्ते अमेरिका की उनकी यात्रा से जुड़ी फाइल को मंजूरी देने का अनुरोध किया। मालीवाल को हार्वर्ड विश्वविद्यालय में वार्षिक भारत सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन 11-12 फरवरी को होगा।

इस सम्मेलन का विषय ‘दिशादृष्टि 2047: आजादी के सौवें साल में भारत’ है। पहले, यह फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास भेजी गयी थी जिन्होंने अपनी मंजूरी दे दी।

मालीवाल ने ट्वीट किया है, हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में संबोधन के लिए यात्रा की अनुमति मांगते हुए मैंने 16 जनवरी को माननीय उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी थी। उन्होंने 23 दिनों बाद मंजूरी दी और मुझे विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेने को कहा। डॉ. एस जयशंकर जी से इस फाइल को शीघ्र मंजूरी देने का अनुरोध है क्योंकि इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में महज दो दिन बचे हैं।’’ (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें