पीएम मोदी आज अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो-2023 का शुभारंभ करेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का आयोजन 47वें अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर आजादी अमृत महोत्सव के दौरान किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय है- संग्रहालय, निरंतरता और कल्याण।

कार्यक्रम के दौरान श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में बनने वाले राष्ट्रीय संग्रहालय में वर्चुअल वाकथ्रू का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय भारत के वर्तमान को स्वरूप देने में अतीत से संबंधित ऐतिहासिक घटनाओं, जानी-मानी हस्तियों, विचार और उपलब्धियों के व्यापक प्रयास को उजागर और प्रदर्शित करने सहायक होगा।

प्रधानमंत्री, अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो (International Museum Expo) के शुभंकर, ग्राफिक उपन्यास-ए डे एट द म्यूजियम, इंडियन म्यूजियम की डायरेक्ट्री, कर्तव्य पथ पॉकेट मैप और म्यूजियम कार्डों को भी जारी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का शुभंकर चेन्नापट्टनम कला शैली में लकड़ी से बनी नृत्य कर रही कन्या का समकालीन चित्रण है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें