नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के गौतम नगर इलाके में मंगलवार को दो एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinders) में विस्फोट (blast) के बाद एक पेइंग गेस्ट (paying guest) (पीजी) आवास की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग (fire) लग गई।
दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को सुबह करीब नौ बजकर 10 मिनट पर गुरुद्वारा, आनंद अपार्टमेंट, गौतम नगर इलाके के पास घटना की सूचना मिली। गर्ग ने कहा, सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।
गर्ग ने आगे कहा, भूतल और तीन मंजिलों वाली एक इमारत की छत पर बने अस्थायी ढांचे में दो एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (आईएएनएस)