Image Source IANS
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सितंबर में अमेरिका के एक छोटे दौर पर जाएंगे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने इसकी जानकारी दी। राहुल का यह दौरा सितंबर के दूसरे हफ्ते में होगा। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी, शिक्षाविद, बिजनसमैन, लीडर्स, मीडिया, टेक्नोक्रेट्स और अन्य कई व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे। यह नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का पहला दौरा है। सैम पित्रोदा ने एक वीडियो के जरिए राहुल गांधी के दौरे के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) की उपस्थिति 32 देशों में है। राहुल गांधी के साथ बातचीत के लिए राजनयिक, भारतीय प्रवासी, शिक्षाविद, व्यवसायी, नेता, मीडिया और कई अन्य व्यक्तियों ने दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने आगे कहा, “अब वह अमेरिका के बहुत ही छोटे दौरे पर आ रहे हैं। वह 8 सितंबर को डलास में, 9 और 10 सितंबर को वाशिंगटन डीसी में होंगे। डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षाविदों और समुदाय के लोगों के साथ मिलेंगे।
Also Read: जापान में शानशान तूफान के चलते रेल यातायात बाधित
हम तकनीकी विशेषज्ञों के साथ एक बड़ी सामुदायिक सभा करेंगे और डलास के लीडर्स के साथ रात्रिभोज करेंगे। अगले दिन हम वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां हम थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब (National Press Club) सहित लोगों के साथ इसी तरह की बातचीत की योजना बनाएंगे। सैम पित्रोदा ने बताया, “कई तरह के लोगों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे क्योंकि हमने देखा है कि लोगों को उन राज्यों में भी रुचि है जो हम कांग्रेस सरकार के साथ चलाते हैं, विशेषकर बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, गुरुग्राम में। ये वास्तव में देश के व्यावसायिक शहर हैं, जिनका प्रौद्योगिकी पर बहुत ध्यान है। इसलिए हम व्यापार और प्रौद्योगिकी समुदाय (Technology Community) में बहुत रुचि देखते हैं। हम एक बहुत ही सफल यात्रा की उम्मीद करते हैं और राहुल गांधी का स्वागत करते हैं। मालूम हो कि, राहुल गांधी साल 2023 जून में भी अमेरिका की यात्रा पर जा चुके हैं। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत करने के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। उसी साल मार्च में राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर गए थे।