दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए धमकी भरे संदेश लिखने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ट्रेनों के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन पर भी उसने केजरीवाल को जान से मारने की धमकी वाले मैसेज लिखे थे।
जानकारी के अनुसार आरोपी काफी पढ़ा-लिखा व्यक्ति है और अच्छी नौकरी करता है। वह दिल्ली में फाइव स्टार होटल में रुका था और दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर के दौरान उसने केजरीवाल के नाम धमकी भरे संदेश लिखे थे।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 32 साल के अंकित गोयल के रूप में की गई है। शख्स बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में केजरीवाल (Kejriwal) के खिलाफ धमकी भरा मैसेज लिखा गया था।
आरोपी अंकित गोयल बरेली के एक नामी बैंक में काम करता है। पुलिस के मुताबिक वह बरेली के बैंक में लोन मैनेजर का काम करता है। वैसे वह किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है लेकिन वह सीएम केजरीवाल की कुछ रैलियों को जा चुका है। पुलिस की जांच के बाद ही आरोपी की मानसिक स्थिति के बारे में पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें : केजरीवाल के राज्यसभा सांसदों से समस्या
यह भी पढ़ें : हेमंत के समर्थन में झारखंड पहुंचे केजरीवाल