गौमांस के संदेह में प्रवासी मजदूर की हत्या

गौमांस के संदेह में प्रवासी मजदूर की हत्या

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घटना हुई है। राज्य के चरखी दादरी में गोमांस खाने के शक में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। 22 साल का यह युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और मजदूरी का काम करता था। घटना 27 अगस्त की है, जिसका वीडियो शनिवार, 31 अगस्त को सामने आया। वीडियो में कुछ लोग युवक को लाठी और डंडों से पीट रहे हैं। बाद में उसकी लाश बरामद हुई थी। मृतक की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस मामले में 29 अगस्त को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो नाबालिग हैं। नाबालिगों को सुधार गृह भेजा गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि गौमाता से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। बहरहाल, पुलिस के मुताबिक, गौमांस खाने को लेकर 27 अगस्त को चरखी दादरी के हंसावास खुर्द गांव में विवाद हुआ था। यहां पर कुछ प्रवासी मजदूरों के परिवार झुग्गियां बना कर रह रहे हैं। गौरक्षा दल से जुड़े कुछ लोग वहां पहुंचे थे और झुग्गियों की तलाशी ली थी।

बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां कुछ बर्तनों में मांस मिला, जिसे गौरक्षा दल के लोगों ने गौमांस बताया। इस पर विवाद शुरू हो गया। झगड़े के दौरान वहां मौजूद युवक सबरुद्दीन भागकर दूसरी झुग्गियों की तरफ चला गया। इसके बाद गौरक्षा दल के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने से निकलकर इन लोगों ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के रहने वाले साबिर मलिक को कबाड़ देने के बहाने बुलाया।

बताया जा रहा है कि साबिर मलिक और असम के एक युवक को बस स्टैंड के पास लेकर जाकर मारपीट की गई। वहां आसपास के लोगों ने उन्हें छुड़ा लिया। इसके बाद मारपीट करने वाले लोग साबिर और दूसरे युवक को थाने ले जाने की बात कहकर बाइक पर बैठाकर वहां से चले गए। 27 की रात को साबिर मलिक का शव मिला। पुलिस ने 28 अगस्त को साबिर मलिक के साले सुजाउद्दीन सरदर की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें