श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) की राज्य जांच इकाई (SIU) ने आतंकवादी संबंधों के लिए श्रीनगर (Srinagar) और अनंतनाग (Anantnag) जिलों में 4 घरों को कुर्क (Kurk) किया है। अधिकारियों ने बताया कि एसआईयू ने श्रीनगर शहर के कमरवारी इलाके में तीन और अनंतनाग जिले के संगम इलाके के एक घर को कुर्क किया है। अधिकारियों ने कहा, एफआईआर संख्या 127/22 के संबंध में कार्रवाई की जा रही है, जो द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) आतंकी समूह के सदस्यों से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी से संबंधित है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://ब्राजील में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या हुई 65