जम्मू। सेना के सतर्क जवानों ने जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दी, जिसमें एक घुसपैठिया घायल हो गया और दो को जिंदा पकड़ लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, पुंछ जिले के खारी सेक्टर (Khari Sector) में चेतन पोस्ट (Chetan Post) के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। इसमें एक घुसपैठिया घायल हो गया और दो जिंदा पकड़े गए। उनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स के पैकेट बरामद किए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि इलाके में तलाशी चल रही है। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://पंजाब कैबिनेट में फेरबदल के बाद मंत्री ने दिया इस्तीफा