राजौरी हमलाः घायल युवक की मौत

राजौरी हमलाः घायल युवक की मौत

जम्मू। जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले में हमले में घायल हुए 23 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान रविवार सुबह सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) एवं अस्पताल जम्मू में मौत हो गयी। राजौरी जिले के धंगरी गांव (Dhangari Village) में एक जनवरी को हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में घायल हुए 15 लोगों में प्रिंस शर्मा (Prince Sharma) ने आज सुबह दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। इन हत्याओं के खिलाफ पूरे जम्मू क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन (Protest) शुरू हो गया। 

प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवाद से लड़ने के लिए विलेज डिफेंस गार्ड्स (Village Defense Guards) को मजबूत करने और उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण भी देना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने भी घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इससे पहले एक ही स्थान पर आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग और आईईडी विस्फोट (IED Blast) में एक नाबालिग सहित छह लोगों की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें