छेड़खानी से बचने के लिए दो लड़कियां चलती कार से कूदीं

छेड़खानी से बचने के लिए दो लड़कियां चलती कार से कूदीं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में सोमवार को दो किशोरियां छेड़खानी से बचनी के लिए चलती कार (Running Car) से कूद गईं। क्रालगुंड पुलिस स्टेशन (Kralgund Police Station) को सूचना मिली कि दो किशोरियों ने वाटरगाम जाने के लिए रासरीपोरा में निजी वाहन से लिफ्ट मांगी थी। पुलिस ने कहा कि वाहन में सवार होने पर, चालक और एक अन्य व्यक्ति ने लड़कियों से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया, जिसके बाद वह रासरीपोरा में कार से कूद गए।

ये भी पढ़ें- http://राहुल त्रिपाठी की पारी बल्लेबाजी से दबाव हटा लेती है: मर्करम

इस सूचना के आधार पर क्रालगुंड पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस (Police) ने कहा, सार्वजनिक हित में, माता-पिता और अभिभावकों से आग्रह किया जाता है कि वह अपने बच्चों को जागरुक करें कि अजनबियों से लिफ्ट न लें। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें