श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग (Srinagar Jammu Highway) पर मंगलवार को भूस्खलन (Landslide) में एक जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग के सीरी रामबन इलाके (Siri Ramban Locality) में भूस्खलन की चपेट में एक जेसीबी और एक निजी कार आ गई। इस घटना में सुरजीत सिंह नाम के जेसीबी चालक की मौत हो गई। जबकि भूस्खलन के मलबे की चपेट में आई एक निजी कार में सवार छह लोगों को बचा लिया गया है।
ये भी पढ़े- http://प्रति व्यक्ति आय भाजपा का प्रोपेगैंडा है: खड़गे
अधिकारियों ने कहा कि घायलों की पहचान मोहम्मद ताज (Mohammed Taj), रुबीना बेगम (Rubina Begum), सकिना बेगम (Sakina Begum), अब्दुल हमीद (Abdul Hameed), सलमा बीबी (Salma Bibi) और मोहम्मद आमिर (Mohamed Aamir) के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी राजौरी जिले के मूंगलू गांव के निवासी हैं। भूस्खलन की वजह से राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। (आईएएनएस)