दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राहुल लोधी (Rahul Lodhi) ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा के उम्मीदवार राहुल लोधी गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के अलावा विधायक गोपाल भार्गव और जयंत मलैया (Jayant Malaiya) के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। Rahul Lodhi
दमोह संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) प्रह्लाद पटेल ने जीता था। मगर, 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने नरसिंहपुर से मैदान में उतारा और वह वहां से विधायक निर्वाचित हुए। वर्तमान में वह मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। दमोह में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस ने जहां राहुल लोधी को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने तरवर लोधी को उम्मीदवार बनाया है। तरवर लोधी को अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव हार मिली थी।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग खारिज की