केंद्र ने शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा दी

केंद्र ने शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा दी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के दिग्गज मराठा नेता और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के संकल्प के साथ विपक्षी गठबंधन की राजनीति कर रहे हैं लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया है। केंद्र ने महाराष्ट्र में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए शरद पवार को जेड प्लस सुरक्षा दी है। पवार को पहले से राज्य सरकार की ओर से जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है।

केंद्र सरकार के फैसले के बाद सीआरपीएफ के दस अतिरिक्त जवान उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। राज्य में आरक्षण संबंधी प्रदर्शनों के अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर बने हालात को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें