पड़ोसी ने किशोर की चाकू मारकर हत्या की

पड़ोसी ने किशोर की चाकू मारकर हत्या की

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) के भिवंडी में झगड़े में अपनी मां को बचाने गए युवक (17) की उसके पड़ोसी (56) ने चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जवान बेटियों पर अश्लील इशारे करने को लेकर सोमवार सुबह महिला और उसके पड़ोसी के बीच विवाद हो गया था। आरोपी पड़ोसी करावली गांव (Karavali Village) का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया महिला और उसके पड़ोसी के बीच बहस छिड़ गई जिसके बाद गुस्से में पड़ोसी ने महिला पर लट्ठ से प्रहार कर दिया।

महिला के रोने की आवाज सुनकर उसका 17 वर्षीय बेटा मौके पर पहुंचा और बीच बचाव करने लगा। इसी बीच पड़ोसी ने लड़के पर चाकू से हमला कर दिया। उस वक्त लड़के के पिता काम पर गए हुए थे। पुलिस (Police) अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या और यौन उत्पीड़न के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, घायल महिला को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें