ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में एक ‘बार’ में छापे मारकर पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समीर अहिरराव (Sameer Ahirrao) ने बताया कि, एक शिकायत के आधार पर मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई के एक दल ने सोमवार और मंगलवार की रात भायंदर इलाके में गोडदेव रोड (Goddev Road) पर स्थित एक ‘बार’ में छापा मारा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बार में कुछ महिलाओं को ग्राहकों के सामने अश्लील तरीके से नाचते हुए पाया।
ये भी पढ़ें- http://राज कुमार गुजरात के नए मुख्य सचिव नियुक्त
पुलिस ने बताया कि बार के संचालक, खंजाची और एक गायक समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 10,520 रुपये की नकदी और एक डांस वीडियो क्लिप (Video Clip) भी बरामद किया है। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ मंगलवार को महाराष्ट्र में होटल, रेस्तरां और बार रूम में अश्लील नृत्य (Porn Dance) पर रोक और महिलाओं की गरिमा का संरक्षण अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में बार मालिक और कुछ अन्य लोगों की तलाश कर रही है। (भाषा)