लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने की पिता-पुत्र की हत्या

लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने की पिता-पुत्र की हत्या

लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता और भाई की हत्या कर दी। यह मामला राजस्थान के अलवर शहर के समीप सदर थाना पहाड़ी बास गांव का है। घटना को लेकर मृतक की पत्नी जसवंत ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने बताया उनके छोटे बेटे शुभम ने पड़ोस में रहने वाली स्नेहा नाम की युवती से एक महीने पहले कोर्ट में शादी की थी।

इस शादी (marriage) से स्नेहा के परिवार वाले नाराज थे जो लगातार स्नेहा और बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मामले में रंजिश रखते हुए बीती रात करीब 12:30 बजे शुभम के पिता सूरज एवं शुभम का बड़ा भाई रॉबिन बाइक से घर आ रहे थे। इसी दौरान स्नेहा के परिवारजन सतबीर, बुआ शशि ,फूफा प्रेम, चाचा चाची सहित कई अन्य लोगों ने दोनों पर लाठी फरसे से हमला कर दिया। जिसमें पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मृतक सूरज पंजाबी जाट एवं उसका पुत्र राबिन निवासी पहाड़ी वास करौली हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस द्वारा मामले में के संबंध में जानकारी जुटा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :-

आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट पर जम्मू-कश्मीर, फिदायीन हमले की योजना

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच किए जारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें