हर व्यक्ति को समान अवसर उपलब्ध कराना राजस्थान सरकार की प्राथमिकता

हर व्यक्ति को समान अवसर उपलब्ध कराना राजस्थान सरकार की प्राथमिकता

जयपुर। राजस्थान के राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट (Shri Ramlal Jat) ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से आयोजित स्कूटी वितरण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने विजन इंडिया सोसायटी की ओर से मांडल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 80 दिव्यांगजनों (Divyangjan) को इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) का वितरण किया।

राजस्व मंत्री ने कहा कि स्कूटी के माध्यम से दिव्यांगजनों को आने जाने में सहूलियत रहेगी और वे सशक्त बनेंगे। समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सदैव पहली प्राथमिकता रही हैं।

राजस्व मंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढाकर 25 लाख करने की घोषणा की है। साथ ही दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रूपये से बढाकर 10 लाख करने तथा प्रदेश के सभी ईडब्ल्यूएस परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का निःशुल्क लाभ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं सर्वहितकारी हैं।

श्री जाट ने बताया की मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली मिलेगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर श्री जाट ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई वंचित नहीं रहे, इसलिए आमजन योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाए।

इस दौरान मांडल प्रधान श्री शंकर लाल कुमावत, मांडल सरपंच श्री संजय भंडिया, उपखंड अधिकारी श्री हुक्मीचंद रोहलानिया, श्री नारायण लाल जीनगर, बीडीओ श्री संदेश पाराशर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रिंसिपल श्री विनीत शर्मा सहित जनप्रतिनिधि श्री विकास सुवालका, श्री जगदीश चौधरी, श्री संजय तिवाड़ी, श्री उमाशंकर बैरवा एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें