नोएडा। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए तीनों जोन के अपर पुलिस उपायुक्त (Additional Deputy Commissioner Police) के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी को नोएडा जोन का, जबकि राजीव दीक्षित को सेंट्रल जोन का और अशोक कुमार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है।
शुक्ला के मुताबिक, हिरदेश कठेरिया को पुलिस कमिश्नर का स्टाफ अफसर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल जोन के एडीसीपी विशाल पांडे को अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय और अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाया गया है। (भाषा)