अब मुसलमानों को सोच समझ कर मौका देगी बसपा: मायावती

अब मुसलमानों को सोच समझ कर मौका देगी बसपा: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव में अपने दल के खराब प्रदर्शन की समीक्षा जाहिर की है और मुस्लिम समाज को दोषी ठहराते हुये ने कहा कि भविष्य में इस मुस्लिम समाज को सोच समझ कर मौका दिया जायेगा।

मायावती ने कहा कि इस बार चुनाव में बसपा ने अपने बल पर बेहतर परिणाम का खूब प्रयास किया जिसमें दलित वर्ग में से मेरी खुद की जाति के लोगों ने अधिकांश अपना वोट बसपा को देकर अपना फर्ज अदा किया। साथ ही बसपा (BSP) का खास अंग मुस्लिम समाज जो पिछले कई चुनावों में और इस बार भी लोकसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद भी बसपा को ठीक से नहीं समझ पाया, तो अब ऐसी स्थिति में आगे मुस्लिम को काफी सोच समझ के ही चुनाव में मौका दिया जायेगा ताकि आगे पार्टी को भविष्य में इस तरह का नुकसान ना उठाना पड़े।

मायावती (Mayawati) ने कहा कि चुनाव के दौरान देश भर में मंहगाई, गरीबी व बेरोजगारी से त्रस्त लोगों में चर्चा रही कि यदि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हुआ व ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो फिर परिणाम निश्चय ही रूलिंग पार्टी के नेताओं के दावों के विपरीत चौंकाने वाले होंगे और जब लोकसभा चुनाव का नतीजा आया है वह लोगों के सामने है। जनता को ही लोकतंत्र व देशहित के बारे में फैसला करना है कि यह जो चुनाव परिणाम आया है उसका आगे उन सबके जीवन पर क्या फर्क पड़ने वाला है तथा उनका अपना भविष्य कितना शान्त, समृद्ध व सुरक्षित रह पाएगा।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में ख़ासकर उत्तर प्रदेश की तरफ जो नतीजा सामने आया है, वह जनता के सामने है। उनकी पार्टी इसको गंभीरता से लेकर इसका हर स्तर पर गहराई से विश्लेषण करेगी और पार्टी व मूवमेन्ट के हित में जो भी ज़रूरी होगा तो उसको लेकर ठोस कदम भी उठाएगी।

यह भी पढ़ें :- 

नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार ले सकते हैं पीएम पद की शपथ

नवीन पटनायक ने ओडिशा के सीएम पद से दिया इस्तीफा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें