नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए केसेज बढ़ने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए केस मिले। हालांकि उससे पहले दो दिन लगातार दो-दो हजार केस बढ़े थे। उस लिहाज से गुरुवार की बढ़ोतरी थोड़ी कम रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,109 मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले पिछले साल 20 अगस्त को 11,539 केस मिले थे।
देश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 50 हजार के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में फिलहाल एक्टिव केस बढ़ कर 49,622 हो गए हैं। इससे पहले पिछले साल पांच सितंबर को 49 हजार से ज्यादा एक्टिव केस थे। नए केसेज बढ़ने के साथ ही संक्रमण की दर भी बढ़ रही है। देश में संक्रमण की रोजाना की दर 4.42 फीसदी हो गई है और साप्ताहिक दर 4.02 फीसदी पहुंच गई है।
शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जो 11,109 नए कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें से 7,115 केस सिर्फ पांच राज्यों के हैं। ये कुल आंकड़ों का 64 फीसदी है। सबसे ज्यादा केस केरल में मिले हैं। वहां पिछले 24 घंटे में 3,098 नए केस मिले, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल वहां 17,496 एक्टिव केस हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 1,527 नए केस आए और तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़ कर 27.7 फीसदी हो गई है, जबकि एक्टिव केस 3,962 हो गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 बच्चों में गंभीर संक्रमण का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि कोविड का यह वैरिएंट खतरनाक नहीं है, यह सामान्य फ्लू की तरह है। बहरहाल, महाराष्ट्र में गुरुवार को 1,086 नए केस आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहां संक्रमण की दर 6.78 फीसदी है और 57 सौ एक्टिव केस हैं। हरियाणा में 855 नए केस मिले हैं लेकिन संक्रमण की दर नौ फीसदी पहुंच गई है।