भारत-फ्रांस के बीच इतिहास की सबसे बड़ी डील, एयर इंडिया खरीदेगा 250 एयरक्राफ्ट

भारत-फ्रांस के बीच इतिहास की सबसे बड़ी डील, एयर इंडिया खरीदेगा 250 एयरक्राफ्ट

नई दिल्ली | Air India-Airbus Deal: एयर इंडिया और एयरबस के बीच मंगलवार को इतिहास की सबसे बड़ी डील हुई है। टाटा समूह ने अपनी एयरलाइन एयर इंडिया के लिए 250 विमान खरीदने को लेकर फ्रांसीसी कंपनी एयरबस के साथ डील पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियों के बीच हुई यह डील अब तक की सबसे बड़ी डील कही जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे। डील होने के बाद पीएम मोदी ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया है।

Air India-Airbus Deal: इस ऐतिहासिक डील को करने वाले टाटा समूह के चीफ एन चंद्रशेखरन ने खुशी जताते हुए कहा कि एयरबस अब एयर इंडिया से 250 एयरक्राफ्ट लेगा। इनमें से 40 वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट और 210 नैरोबॉडी होंगे। बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा। आपको बता दें कि टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
Air India-Airbus Deal: इस डील के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे और उन्होंने एयर इंडिया और एयरबस को डील के लिए बधाई दी साथ ही कार्यक्रम से जुड़ने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का धन्यवाद भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहराते संबंधों के साथ-साथ, भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सफलताओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाती है। हमारी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ रहे हैं, जिससे लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। भारत की मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड विज़न के तहत एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय एविएशन सेक्टर को अगले 15 साल में 2 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट की जरूरत है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें