कोयंबटूर कार ब्लास्ट : एनआईए कर सकती है और गिरफ्तारियां

कोयंबटूर कार ब्लास्ट : एनआईए कर सकती है और गिरफ्तारियां

चेन्नई। 23 अक्टूबर को हुए कोयंबटूर कार विस्फोट (Coimbatore Car Blast) मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) साजिश में शामिल और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस ने कोयम्बटूर में कार विस्फोट के तुरंत बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया था। ब्लास्ट में 29 वर्षीय इस्लामिक आतंकवादी जमीशा मुबीन (Jamisha Mubeen) विस्फोट में मारा गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद अजहरुद्दीन (23), अफसर खान (27), मोहम्मद नवाज इस्माइल (24), फिरोज इस्माइल (27), मोहम्मद रियास (27) और मोहम्मद तल्हा (25) शामिल हैं।

इनमें से मोहम्मद तलहा 1998 के कोयंबटूर विस्फोट मामले में दोषी व अल उम्मा (Al Umma) के संस्थापक नेता एस.ए. बाशा (S.A. Basa) का भतीजा है। जांच अपने हाथ में लेने के बाद, प्रमुख जांच एजेंसी ने मोहम्मद थौफीक (25), उमर फारूक (39) और फिरोज खान (28) को गिरफ्तार किया। एनआईए ने इसके बाद 28 दिसंबर को सनोफर अली (Sanofer Ali) और शेख हिदायतुल्लाह (Sheikh Hidayatullah) नामक दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एजेंसी को पता चला है कि आरोपी ने 23 अक्टूबर को योजना को अंजाम देने से पहले कई बैठकें की थीं। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है और गिरफ्तार लोगों से चेन्नई (Chennai) में पूछताछ की जा रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें