नई दिल्ली। मार्च के मुकाबले अप्रैल में अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में पांच गुने से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल के महीने में अब तक 1.69 लाख मामले सामने आए हैं, जबकि मार्च के 31 दिन में कुल 31,902 मामले सामने आए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 22 दिन में मार्च के मुकाबले 5.3 गुना ज्यादा मामले मिले हैं। हालांकि जानकारों का कहना है कि जल्दी ही यह स्थिति सामान्य हो जाएगी और केसेज कम होने लगेंगे।
बहरहाल, रविवार की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसेज का आंकड़ा बढ़ कर 67,806 हो गई है। एक दिन पहले 12,193 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 42 लोगों की मौत हुई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के शुरुआत में दो-तीन हजार केस रोज आ रहे थे। लेकिन पहले हफ्ते के बाद केसेज में बढ़ोतरी हो गई।
देश में पिछले 24 घंटे में जो 10,112 नए कोरोना मरीज मिले उनमें से 6,383 केस सिर्फ पांच राज्यों में मिले। यह आंकड़ा कुल संख्या के 63 फीसदी से ज्यादा है। रविवार को भी केरल में सबसे ज्यादा 2,309 नए केस मिले, जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। केरल में कुल 17,439 एक्टिव केस हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1,515 नए केस आए और छह लोगों की मौत हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 26.46 फीसदी है।