गुवाहाटी। असम (Assam) में सोमवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, भूकंप का केंद्र सोनितपुर (Sonitpur) जिले में सतह से 15 किमी की गहराई में था। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, भूकंप सुबह करीब आठ बजे आया। मेघालय में रविवार को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र पश्चिम खासी हिल्स जिले में था, जिसकी सतह से 10 किमी की गहराई थी। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- http://भिंड के बीहड़ में एयर फोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग