पाकिस्तान में बर्बता की हदें पार, ’ईशनिंदा’ पर पुलिस थाने पर धावा बोल शख्स को जिंदा जलाया

पाकिस्तान में बर्बता की हदें पार, ’ईशनिंदा’ पर पुलिस थाने पर धावा बोल शख्स को जिंदा जलाया

नई दिल्ली | Pakistan News: पाकिस्तान कितना आतंकी और निर्दयी देश है इसका एक और उदाहरण सामने आया है। शनिवार को पाक में ईशनिंदा के आरोप में एक व्यक्ति को भीड़ मार-मार कर उसकी हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के ननकाना साहिब में कथित ईशनिंदा के आरोप में एक व्यक्ति की मॉब लिंचिंग के बाद उसे जिंदा जला दिया। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जांच के आदेश दिए हैं।

पाकिस्तान में हुई इस खौफनाक घटना को लेकर हैरान करने वाली बात यह है कि इस भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला करते हुए व्यक्ति की हत्या की है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि, पाकिस्तान की कानून स्थिति कितनी बदतर है कि पुलिस के पास भी कोई सुरक्षित नहीं है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में हुई इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ननकाना साहिब के एक पुलिस थाने पर हमला बोला है।

पाकिस्तान में हुई इस घटना के बाद चारों और उसकी थू-थू हो रही है। ऐसे में अब ननकाना साहिब के डीएसपी, एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि, इससे पहले भी पाकिस्तान में इसी तरह की घटना सियालकोट में सामने आई थी यहां कथित ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई व्यक्ति के साथ बर्बरता कर उसे भी जिंदा जला दिया गया था।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस व्यक्ति पर धार्मिक कागजों पर अपनी पूर्व पत्नी की तस्वीर चिपकाकर जादू-टोना करने के आरोप थे जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर वारबर्टन पुलिस स्टेशन में रखा गया था। लेकिन पाकिस्तानी अवाम ने पुलिस थाने में रखे एक इस शख्स को पहले खूब पीटा और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया।

Pakistan News: वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लोग पुलिस स्टेशन में दाखिल हो रहे हैं और घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान एक भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दे रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें