प्रधानमंत्री आज भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री आज भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल (Rani Kamlapati Railway Station Bhopal) से नई दिल्ली (New Delhi) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे। विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस, वंदे भारत राज्य की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी (Train Connectivity) प्रदापन करेगी। यह यात्रा के समय को 25 से 45 प्रतिशत तक कम कर देगी। यह 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस (11th Vande Bharat Express) होगी।

ये भी पढ़ें- http://बिहार में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, चार की मौत

देश में पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली (Delhi) से वाराणसी (Varanasi) के लिए शुरू की गई थी। अभी तक, देश में 108 जिलों और 17 राज्यों को जोड़ने वाली 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। गौरतलब है कि 15 अगस्त, 2021 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधान मंत्री ने घोषणा की थी कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव (Freedomof Amrit Mahotsav) के 75 सप्ताह के दौरान 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) पहुंचेंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें