मोदी ने आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

मोदी ने आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को सिकंदराबाद (Secunderabad) से विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) तक चलने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को नई दिल्ली से वर्चुअल रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचेगा।

इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav), केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव मोहम्मद महमूद अली, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, भाजपा के राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन सेवा सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के लिए रवाना हुई। यह दो तेलुगु भाषी राज्यों के बीच संचालित होने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह ट्रेन इन राज्यों के लोगों के लिए यह ‘संक्रांति’ त्योहार का उपहार है। ट्रेन की नियमित सेवाएं सोमवार से शुरू होंगी।

सोमवार से शनिवार तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20833 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद , विशाखापत्तनम से 05.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20834 सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम सिकंदराबाद से 15.00 बजे प्रस्थान कर 23.30 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सी राकेश ने कहा कि ट्रेन दोनों दिशाओं में राजमुंदरी, विजयवाड़ा, खम्मम और वारंगल स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में 14 वातानुकुलित चेयर कार कोच और 1128 यात्रियों की क्षमता वाले दो एग्जीक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार कोच हैं तथा सुरक्षित यात्रा के लिए सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें