Bus Explosion :- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। काबुल के पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने यह जानकारी दी। जादरान ने कहा कि मंगलवार शाम को एक मिनी बस में विस्फोट हुआ, जिसमें सात लोगों की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित आम नागरिक थे। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में 26 अक्टूबर को एक विस्फोट में एक स्पोर्ट्स क्लब को नष्ट हो गया था और चार लोगों की मौत हो गई थी। बाद में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। (आईएएनएस)