नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में विकास दर में कमी आई है। अप्रैल से जून के पहले तीन महीने में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी विकास की दर घट कर 6.7 फीसदी पर आ गई। यह पिछली पांच तिमाही यानी 15 महीने में सबसे कम है। पिछले साल की समान तिमाही यानी वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में विकास दर 8.2 फीसदी रही थी।
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े शुक्रवार, 30 अगस्त को जारी किए हैं। माना जा रहा है कि कृषि और सर्विस सेक्टर के खराब प्रदर्शन का असर अर्थव्यवस्था पर देखने को मिला है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही से पहले की तिमाही यानी पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में जीडीपी की दर 7.8 फीसदी रही थी। पूरे वित्त वर्ष में विकास दर 8.2 फीसदी रही थी।