केंद्रीय मंत्रिपरिषद की तीन जुलाई को बैठक

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार में बदलाव की अटकलों के बीच तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक होने वाली है। प्रगति मैदान में नए बने कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। गौरतलब है कि प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में ही सितंबर में जी-20 की बैठक होने वाली है। उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने सभी मंत्रियों के साथ इसमें बैठक करेंगे।

गौरतलब है कि एक दिन पहल यानी बुधवार की देर रात को प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक के एक दिन बाद गुरुवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की खबर आई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चुनावी साल में प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रियों में बदलाव कर सकते हैं। बहरहाल, 28 जून यानी बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष के साथ एक लंबी बैठक की थी। बताया जा रहा है कि बैठक पांच घंटे तक चली थी।

बताया जा रहा है कि गुजरात, कर्नाटक सहित कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे। इसके अलावा सरकार के कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को संगठन की अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। गौरतलब है कि साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल लोकसभा के चुनाव हैं। इसलिए सरकार और संगठन में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। आखिरी बार प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2021 में अपनी सरकार में बड़ा बदलाव किया था। उसके बाद इस साल मई में कानून मंत्री किरेन रिजीजू को पद से हटा कर अर्जुन राम मेघवाल को यह जिम्मेदारी दी गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें