प्रगति मैदान में भारत मंडपम का उद्घाटन

प्रगति मैदान में भारत मंडपम का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की शाम को प्रगति मैदान में अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केंद्र परिसर यानी आईईसीसी का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि इससे भारत की सामर्थ्य का पता चलता है। इसके उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि देश में तीसरी बार भी उनकी सरकार बनेगी और उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल हो जाएगा।

बहरहाल, प्रगति मैदान में नए बने कन्वेंशन सेंटर में जी-20 देशों की सितंबर में होने वाली बैठक का आयोजन होगा। केंद्र सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के आईटीपीओ के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय आईईसीसी स्थापित करने पर सहमति जताई थी। सरकार ने इसका नाम भारत मंडपम रखा है। इस परियोजना को पूरा करने में करीब 27 सौ करोड़ रुपए की लागत लगी है।

करीब 123 एकड़ के भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्र को समर्पित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मंडपम को देख कर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत मंडपम भारत के सामर्थ्य का, भारत की नई उर्जा का आह्वान है। भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है। प्रधानमंत्री ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल के शहीदों को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें