तिरूवनंतपुरम। केरल के कोच्चि में रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों के एक दिन बाद सोमवार को मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बीच सोमवार को एक और मौत हो गई, जिसके बाद धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है। बहरहाल, मुख्यमंत्री की बुलाई सर्वदलीय बैठक में समाज में अविश्वास और असहिष्णुता पैदा करने की कोशिशों को रोकने का संकल्प किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है- सचिवालय परिसर स्थित सम्मेलन सभागार में हुई सर्वदलीय बैठक में लोगों से विस्फोट के बाद निराधार आरोपों, अटकलें लगाने और अफवाह फैलाने से बचने का अनुरोध करने का भी सर्वसम्मति से संकल्प किया गया। गौरतलब है कि केरल में कोच्चि के नजदीक कलमासरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार को सुबह में एक के बाद एक तीन धमाके हुए थे।
सम्मेलन केंद्र में ‘यहोवाज विटनेसेज’ समूह की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसी समूह से जुड़े एक व्यक्ति डोमिनिक मार्टिन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर जांच कर रही है। मुख्यमंत्री विजयन ने इसकी जांच के लिए एक 20 सदस्यीय टीम का गठन किया है। बहरहाल, सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दल शामिल हुए और उन्होंने यह भी संकल्प किया कि केरल उन लोगों के राज्य के खंडित करने के अलग-अलग प्रयासों पर किसी भी कीमत पर काबू पा लेगा, जो इस दक्षिणी राज्य में शांति, भाईचारे और समानता की विशेष सामाजिक स्थिति को बरदाश्त नहीं कर सकते हैं।