गुवाहाटी। करीब एक साल बाद एक बार फिर असम और मेघालय की सीमा पर हिंसा भड़क गई है। देर से मिली सूचना के मुताबिक मंगलवार को दोनों राज्यों की सीमा पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जिन्होंने एक दूसरे पर पथराव किया और तीर-धनुष से हमला किया। बताया जा रहा है कि 26 सितंबर को सीमा के पास स्थित एक गांव में झड़प हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धनुष-बाण और गुलेल से हमला किया। बुधवार को इस विवाद के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए।
जानकारी के मुताबिक यह भिड़ंत मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले और असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के बीच सीमा पर स्थित लापांगप गांव में हुई। हिंसक झड़प के बाद दोनों राज्यों की पुलिस टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया और लोगों को समझा कर हालात काबू में किए। बुधवार सुबह स्थिति शांत, लेकिन तनावपूर्ण रही, क्योंकि दोनों राज्यों के पुलिस बलों ने गांव के लोगों को उस जगह पर इकट्ठा होने से रोक दिया, जहां झड़प हुई थी। बताया गया है कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री इस मसले पर अक्टूबर में मीटिंग करेंगे।
मेघालय के लोगों का दावा है कि गांव के किसान अपने धान के खेतों की देखभाल कर रहे थे उसी समय उन पर खेतों के पास छिपे असम के लोगों ने गुलेल, धनुष और बाण से हमला किया। हमले के बारे में जानकर, गांव के लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए और जवाबी हमला किया, जिससे मंगलवार को पूरे दिन तनाव बना रहा। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में दोनों राज्यों की सीमा पर एक विवादित जमीन पर गोलीबारी की घटना में मेघालय के पांच और असम के एक फॉरेस्ट गार्ड सहित छह लोग मारे गए थे।