जयपुर में जी-20 और चंद्रयान का जिक्र

जयपुर में जी-20 और चंद्रयान का जिक्र

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर में भाजपा की एक रैली को संबोधित किया। करीब साढ़े चार साल के बाद प्रधानमंत्री मोदी की जयपुर में सभा हुई। उन्होंने पार्टी की रैली में कांग्रेस पर निशाना साधा और अपनी सरकार की उपलब्धियां बता कर भाजपा को वोट देने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय देश का गौरव शिखर पर है। उन्होंने जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन और चंद्रयान-तीन की चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की उपलब्धियां बताईं।

राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह पांच साल सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर पाने की हकदार है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस कुशासन से मुक्त होने का निर्णय ले लिया है। मोदी ने कहा- अशोक गहलोत ने पांच महत्वपूर्ण वर्ष बरबाद कर दिए हैं। इसलिए लोग इस बार बीजेपी को वापस लाने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी जन्मस्थली पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बाद में अपने भाषण में मोदी ने कहा- मैं देख कर रहा हूं, राजस्थान में इस बार बदलाव होगा। परिवर्तन संकल्प यात्रा को भारी जनसमर्थन मिला है। ये एक संकेत है। राजस्थान का मौसम बदल चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैंने आपको सेवा की गारंटी दी है। याद रखना, मोदी यानी गारंटी। पूरे होने की गारंटी। मैं यहां सेवा करने के लिए हूं। आपकी सेवा में पूरी तरह झुका हुआ हूं। मैं जो कहता हूं, करके दिखाता हूं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताते हुए उस पर निशाना साधा और कहा- वे सनातन को जड़ से मिटाना चाहते हैं, लेकिन आने वाले चुनावों में वे खुद जड़ से उखड़ जाएंगे।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें