नई दिल्ली। पांचवें चरण का मतदान संपन्न होने के तीन दिन बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी किया। आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को कुल 62.20 फीसदी वोटिंग हुई। इसमें 61.48 पुरुषों ने तो 63 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया। यानी पुरुषों के मुकाबले डेढ़ फीसदी महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले। गौरतलब है कि पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग ने बताया कि पांचवें चरण में 49 सीटों पर कुल 8.95 करोड़ वोटर थे, जिनमें 4.69 करोड़ पुरुष और 4.26 करोड़ महिलाएं थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहा। बिहार में 52.42 फीसदी पुरुषों ने तो 61.58 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की। वहीं, झारखंड में 58.08 फीसदी पुरुषों तो 68.65 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया।